हत्यारों ने गाय की हत्या के बाद मांस को उठा ले गए
गन्ने के खेत में अस्त – पंजर बिखरे हुए पडे थे पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भारतीय बजरंग दल व हिन्दूवादी संगठनों ने इस गौहत्या की कड़ी निंदा की और शामिल हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
गोलागोकर्णनाथ( खीरी) थाना हैदराबाद के क्षेत्र ग्राम कपरहा मजरा देवरिया निवासी जसकरन वर्मा आदि के खेत है जिसमें गन्ने की फसल लगी हुई है इसमें गौहत्या करने के बाद मांस मौके से गायब है पर गाय का सिर हांथ पैर व पेट व खाल आदि बिखरी पड़ी मिली है जिनको पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर हिन्दूवादी संगठनों ने इस गौहत्या की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार थाना हैदराबाद केग्रामपंचायत कपरहामजरा देवरिया जोकि सडक से आधा किमी दूर है व ग्राम के उत्तर में स्थित है जहां पर जसकरन आदि के खेत है और उसमें गन्ना बोया हुआ है इस गन्ना के खेत में गौतस्करों ने निर्मम ढंग से गौहत्या कर मांस को उठा ले गए हैं मौके पर खाल व हांथ पैर व सिर पडे होने की खबर जंगल में आग की तरह फैली और आसपास ग्रामों के ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
हिन्दूवादी संगठनों ने थाना हैदराबाद पुलिस को खबर दी जिसके बाद मौके पर थानाध्यक्ष हैदराबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला ने जायजा लिया और पुलिस को गन्ने के खेत में फैले पडे अस्त – पंजर खाल हांथ पैर व सिर को एक बोरी में भरवाने के बाद पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में ग्राम प्रधान रामसरन , हिन्दूवादी संगठनों में भारतीय बजरंग दल के प्रदेश सचिव अशोक जोशी, जिला अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा एडवोकेट, जिला प्रभारी होतीलाल रस्तोगी, गौरक्षा समिति के अध्यक्ष अनूप वर्मा, हिमांशु जोशी, व तमाम बजरंगियों ने इस गौहत्या कांड की कड़ी निंदा की।
हिन्दूवादीसंगठनों ने पुलिस अधीक्षक खीरी से इस गंभीर मामलें में तत्काल गौहत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।