Sat. Nov 9th, 2024

व्यापारी संतोष की हत्या करने वाली प्रेमिका गिरफ्तार

व्यापारी संतोष की हत्या करने वाली प्रेमिका गिरफ्तार

लखनऊ। कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित होटल के कमरे में शनिवार को व्यापारी का शव मिला था। मामले में पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने रविवार को व्यापारी की प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।

पीजीआई के रायबरेली रोड ​एल्डिको उद्यान निवासी संतोष गौतम का शव कृष्णानगर​ स्थित होटल के कमरे में मिला था। पत्नी कृष्णा गौतम ने हत्या का आरोप पति की प्रेमिका, उसके पति समेत अन्य तीन लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल करके पैसा वसूलना। होटल में जाकर उनके पति की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने महिला मंजू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकारा कि 20 सितम्बर को वह व्यापारी मित्र संतोष के साथ होटल के कमरा नम्बर 202 में रुकी थी। शराब का सेवन करने पर दोनों में कहासुनी हो गई। संतोष के अधिक नशे में होने पर उसने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Related Post

Leave a Reply