Sun. Dec 22nd, 2024

डुप्लेसिस ने जड़ा पचासा, जोशुआ ने चटकाए चार विकेट, आरसीबी की जीत से बदला अंक तालिका का समीकरण RCB WON THE MACH BY 4 WICKETS

GT 147 (19.3 Ovs)

RCB 152-6 (13.4 Ovs) 

शनिवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम 19.3 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में बेंगलुरु ने 13.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर 152 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

स्कोरबोर्ड पर सातवे स्थान पर अपनी पहुंच बरकरार रखी।

आईपीएल 2024 के 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चार विकेट से गुजरात टाइटंस को हरा दिया। इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई। अब टीम के खाते में 10 अंक हो गए हैं। वहीं, गुजरात नौवें पायदान पर पहुंच गई है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम 19.3 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में बेंगलुरु ने 13.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर 152 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

Related Post

Leave a Reply