Fri. Jan 24th, 2025

हरदोई , मल्लावां : योगी ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना, योगी बोले – सपा आतंकवादियों का साथ देती थी,उनके मुकदमें  में वापस लेती थी

हरदोई। मल्लावां पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन निजी स्वार्थ के लिए बना है। इसके नेता आतंकियों का महिमामंडन करते है और देश विरोधी बयान देते है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश नए आयाम गढ़ रहा है। किसानों को सम्मान निधि, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान और आयुष्यमान कार्ड के जरिए गरीबों को मुफ्त इलाज मिल रहा है। उन्होंने जनसभा में आए लोगों से कहा कि अशोक रावत को जिताकर मोदी के हाथों को मजबूत करने का काम करें।

मल्लावां के कन्या जूनियर हाई स्कूल में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए मोदी सरकार के कामों को गिनाया और विकसित भारत के संकल्प को दोहराया। तथा एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के लोगों में भाषा की मर्यादा नहीं बची है, उनके मन में जो आता है वही बोलते है। पिछली सरकारों में आतंकवादियों का महिमामंडन किया जाता था और उनके मुकदमे वापस लिए जाते थे। अब गरीब, नौजवान और किसान के लिए काम किए जाते है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का विकास हो रहा है।

देश में तमाम हाईवे, मेडिकल कॉलेज, एम्स, आईआईटी विश्वविद्यालय का जाल बिछाया गया है। देश के 80 करोड़ लोगों को बिना भेदभाव के फ्री में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान में लोग 2 जून की रोटी के लिए तरस रहे है।

प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में देश की तस्वीर को बदलने का काम किया है। हमने किसानों को सम्मान निधि, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान, गरीबों को फ्री में इलाज के लिए आयुष्यमान से जोड़ा है।

सीएम योगी ने कहा कि किसी ने सोचा था कि अयोध्या में कभी राम मंदिर का निर्माण भी होगा, लेकिन भाजपा सरकार ने भव्य राम मंदिर का निर्माण करके दिखाया है। मिश्रिख सांसद अशोक रावत से सीएम ने कहा चुनाव के बाद यहां के लोगों को अयोध्या ले जाकर राम मंदिर के दर्शन कराएं।

सीएम योगी ने गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन स्वार्थ के लिए बना है। इनके शासनकाल में गरीबों, नौजवानों, किसानों और महिलाओं का उत्पीड़न होता था। जबकि हमारी सरकार में उन सभी को सम्मान दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। कांग्रेस देश विरोधी तत्वों का साथ देती है और माहौल खराब करने की कोशिश करती है। मैनपुरी में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर चढ़कर प्रदर्शन करने में सपाइयों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है।

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर महाराणा प्रताप का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा आतंकियों का साथ देती रही है। सपा ने आतंकियों के केस वापस लिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आ गई तो दलितों का आरक्षण खत्म कर देगी, एससी/एसटी का आरक्षण काटकर अल्पसंख्यकों को देने का काम करेगी ।

उन्होंने अपनी संबोधन के अंतिम शब्दों में मौजूद भेद से एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत को भारी मतों से जिताने की अपील की।

Related Post

Leave a Reply