Fri. Jan 24th, 2025

Kanpur :  खाना बनाने को लेकर हुआ था झगड़ा,पति से विवाद के बाद पत्नी ने दी जान, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जामू गांव में खाना बनाने को लेकर पति से विवाद के बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

कानपुर में बिधनू के जामू गांव में शनिवार शाम पति से विवाद के बाद महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। जामू गांव निवासी सुभाष का विवाह सात मई 2023 को सनिगवां लउवापुरवा गांव निवासी शिवानी (23) से हुआ था। तीन माह का बेटा है। शनिवार दोपहर शिवानी का पति सुभाष से खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद सुभाष परिजनों संग फसल काटने खेत चला गया।

शाम को घर लौटने पर शिवानी का शव छत के कुंडे से साड़ी के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंचे भाई आशीष कुमार ने ससुरालियों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति, ससुर छोटेलाल और जेठ मुकेश को हिरासत में लिया है। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र कनौजिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply