शहर के एक युवा को झांसा देकर दो हजार किमी दूर मालदीव में बिजली इंजीनियर की नौकरी करने के लिए भेजा गया।
बाराबंकी। शहर के एक युवा को झांसा देकर दो हजार किमी दूर मालदीव में बिजली इंजीनियर की नौकरी करने के लिए भेजा गया। वहां पहुंचने पर उसे बंधक बनाकर मजदूरी कराई गई। करीब नौ माह तक उत्पीड़न व परेशानी झेलने के बाद जैसे-तैसे पीड़ित युवक ने अपने परिजनों से संपर्क कर पूरी आप बीती सुनाई। परिजनों ने भारतीय दूतावास की मदद से जैसे जैसे टिकट भेजकर उसे वापस बुलाया। एक दिन पहले ही युवक मालदीव से वापस आकर अपने घर पहुंचा है।
पीड़ित युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक को नौकरी के लिए भिजवाने वाले व्यक्ति व दिल्ली की जगदंबा ओवरसीज कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना व इच्छा विरुद्ध श्रम कराने का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। शहर के दयानंदनगर निवासी हैदर अली ने एसपी दिनेश कुमार सिंह को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनके पुत्र एहसान अली ने वर्ष 2020 में बीटेक किया था।
वर्ष 2023 में हैदरअली को लखपेड़ाबाग निवासी जफरुल अली अंसारी ने मालदीव में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसका वीजा दिल्ली के तैमूरनगर स्थित जगदंबा ओवरसीज मैनपावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से मिल कर बनवाने की बात कही। जुलाई 2023 में डेढ़ लाख रुपये देने के बाद कंपनी ने उसे दिल्ली बुलाया। यहां से उसे वर्क परमिट एंट्री पास की कॉपी व मालदीव की कंपनी एफएएफ कंस्ट्रक्शन ट्रेडिंग कंपनी की ओर से जारी नियुक्ति पत्र दिया गया।
बताया कि नियुक्ति पत्र पर बिजली इंजीनियर लिखा था। जुलाई माह के अंत में एहसान जब मालदीव पहुंचा तो उससे किए गए करार के विपरीत जबरन मजदूरी कराई जाने लगी। इस दौरान उसे निर्माण साइट पर ही रहने को विवश किया जाता था। विरोध करने पर खाना पानी बंद कर उत्पीड़ित किया जाता था।
एहसान ने किसी तरह से मालदीव के भारतीय दूतावास तक अपने को छुड़वाने की गुहार लगाई। मामला दूतावास पहुंचने के बाद कंपनी ने एहसान से स्वयं टिकट की व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद परिजनों ने किसी तरह टिकट की व्यवस्था कर एहसान को भेजा। जहां व वह बीते रविवार की शाम भारत लौटा। एसपी के निर्देश पर रविवार देर रात शहर कोतवाली में जगदंबा ओवरसीज कंपनी व कंपनी से संपर्क कराने वाले जफरुल अली अंसारी पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित युवक के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मालदीव में मानव व्यापार से संबंधित धोखाधड़ी मे कई लोग फंसे है। सभी भारत वापस आने के लिए प्रयासरत है मगर उन्हें भारत वापस नहीं लौटने दिया जा रहा है। इन सभी को अच्छी नौकरी का लालच देकर मालदीव भेजा गया है।