पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में ठगी को रोकने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत निघासन पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना व सीसीटीवी फुटेज मिलान इण्डियन बैंक कस्बा निघासन के आधार पर कोतवाली निघासन के मु0अ0सं0 132/24 धारा 419, 420, 467, 468 भा0दं0वि0 में प्रकाश में आये अभियुक्त महेन्द्र पाल पुत्र स्व0 ताराचन्द्र निवासी ग्राम टुडिया का बांगर थाना फतेगढ़ टुडिया जनपद गुरुदासपुर राज्य पजांब को इण्डियन बैंक के पास कस्बा निघासन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त महेन्द्र पाल से बरामद सामान की चिटबन्दी की गई। अभियुक्त महेन्द्र पाल उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
दिनांक 10.05.2024 को वादी श्री जसवंत सिंह पुत्र श्री गुरूवचन सिंह निवासी बरूहीफार्म मजरा दुबहा थाना निघासन खीरी की तहरीरी सूचना कि वादी के इण्डियन बैंक खाते से कूट रचित दस्तावेज व फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर 17 हजार रूपये निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना निघासन पर मु0अ0सं0 132/24 धारा 419, 420, 467, 468 भा0दं0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
महेन्द्र पाल पुत्र स्व0 ताराचन्द्र निवासी ग्राम टुडिया का बांगर थाना फतेगढ़ टुडिया जनपद गुरुदासपुर राज्य पजांब
बरामदगी
- एक अदद मोबाइल कम्पनी टैक्नो, 2. दो अदद डायरी एक बड़ी व एक छोटी, 3. एक अदद फर्जी पासबुक, 4. दो अदद विड्रॉल फार्म, 5. इण्डियन ओवरसीज बैंक कार्ड
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
- उ0नि0 राजेन्द्र कुमार तिवारी थाना निघासन
- का0 दिनेश कुमार थाना निघासन