Sun. Dec 22nd, 2024

लखीमपुर-खीरी : खनन माफिया के हौसले मजबूत, दिनदहाड़े होता है खनन

सिंगाही के अधिकारी जान कर बने अनजान, मिट्टी खनन पे नही दे रहे ध्यान

सिंगाही मिट्टी खनन का काम जोरों शोरों के साथ चल रहा है खनन माफिया को किसी भी अधिकारी का डर और खौफ नहीं है सूत्रों से और मिली जानकारी खनन माफियाओं का कहना है हमें डर और खौफ इसलिए नहीं है की ऊपर से नीचे तक जितने कर्मचारी अधिकारी हैं हम उनको सबको पैसे देते हैं

इसीलिए हमको किसी बात का डर और खौफ नहीं है यह मिट्टी खनन माफियाओं का कहना है अब देखना यह है की मिट्टी खनन माफिया की बात सही है या नही अला अधिकारी इस पर कोई कार्यवाही करते हे या नही

खनन माफिया की मदद कर रही पुलिस


सारा खेल पुलिस की मदद से संभव होता है। क्योंकि राजस्व व खनन विभाग के अधिकारी सड़क पर नहीं होते है। पुलिस की मदद से खनन माफिया सरकार को खासा चुना लगा रहे है। निगरानी के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। जिससे खनन माफियाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Related Post

Leave a Reply