1- सम्राट अशोक क्लब भारत (उ०प्र०) द्वारा मनाई गई बुद्ध जयंती
हरदोई। ग्राम व पोस्ट उमरारी में बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में बुद्ध की 2586 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमे सम्राट अशोक क्लब के सदस्यों के अलावा ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे। सम्राट अशोक क्लब भारत (उ०प्र०) के सदस्यों के द्वारा बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा पंचशील मार्ग पाली वह हिंदी भाषा में सरल शब्दों में समझाया गया। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से सम्राट अशोक क्लब बलिराम मौर्य, जमुना प्रसाद मौर्या, अनंतराम मौर्य, रामचेला मौर्य और (BDC) होरी लाल व अन्य सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम को संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पहली बार कराया गया जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल बना रहा l
2-सम्राट अशोक क्लब भारत (उ० प्रO ) द्वारा लोगों को पंचशील मार्ग की दिलाई गई शपथ
उपस्थित सदस्यों को प्राणी हिंसा, चोरी, व्यभिचार , झूठ बोलना और मादक पदार्थों से विरत रहने की शपत दिलाई गई।
3-बलिराम मौर्य ने कहा कि मैं अपने जीवन में एक ‘ बुद्ध विहार’ जरूर बनवाएंगे
बलिराम मौर्य बताते हैं कि मैंने बुद्ध की जयंती पहली बार मनाई है, जो कि मैं एक प्रकार से दीप प्रज्वलित किया है। इस दीप को जलाए रखने की जिम्मेदारी आने वाली पीढियों की है और हमारे मुहल्ले व ग्रामीणों का साथ रहा तो मैं एक दिन ‘ बुद्ध विहार’ की स्थापना अपने जीवन में जरूर कराऊंगा। जिससे मेरा मान सम्मान व हमारे ग्रामीणों का मान सम्मान बढ़ेगा, जिससे लोग बुद्ध के मार्ग पर चलने की कोशिश करेंगे और अपना जीवन मानवतावादी सोच के प्रति समर्पित करेंगे।