Sun. Dec 22nd, 2024

Kanpur : एसीपी कलक्टर गंज के निर्देशन में कलक्टर गंज एवम हरबंश मोहाल थाने के संयुक्त तत्वाधान में घंटाघर से लेकर कलेक्टरगंज तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया ।

घंटाघर में चला अतिक्रमण अभियान,मुक्त कराया फुटपाथ

कानपुर 23मई 2024। एसीपी कलक्टर गंज के निर्देशन में कलक्टर गंज एवम हरबंश मोहाल थाने के संयुक्त तत्वाधान में घंटाघर से लेकर कलेक्टरगंज तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया ।


एसीपी कलक्टर गंज ने बताया कि क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए अतिक्रमण की कार्यवाही की गई है जिसमे कई गाड़ियों को सीज किया व चालान काटे गए, साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है जिससे की पुनरावृति होने पर कार्यवाही की जा सके।

व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ दुकानदारों को भी समझाया गया की दुकान ज्यादा आगे मत बढ़ाएं व सीमांकन कर पट्टी बनाई जाए। आम जनमानस के निकलने की रास्ता बनाए रखें, यातायात में बाधा मत बने ।
वरिष्ठ अधिकारीयो के साथ थाना हरबंस मोहाल तथा थाना कलेक्टर गंज की फोर्स मौजूद रही।

Related Post

Leave a Reply