यूपी के बाराबंकी जिले में रविवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
बाराबंकी के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर रविवार की सुबह दो पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। इस खूनी संघर्ष में एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। मरने वाले व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद गांव में पुलिस तैनात है। अभी भी दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है। घायलों का इलाज निकट के अस्पताल में हो रहा है।
रामनगर क्षेत्र के कटियारा गांव में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों में कई दिनों से मनमुटाव की स्थिति चली आ रही थी। रविवार की सुबह इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। फिर देखते-देखते मारपीट होने लगी और लाठियां निकल आईं। दोनों पक्षों की तरफ से लाठियां चलने लगीं।
इस मारा-पीटी में गंभीर चोट आने से सहजराम (50) की मौत हो गई वहीं पांच लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले। रामनगर के सीओ आलोक कुमार पाठक ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात है। कार्रवाई की जा रही है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है।