Fri. Jan 24th, 2025

निःशुल्क दवाई एवं पढ़ाई के मुद्दे के साथ जमीन पर उतरेगी आरपीआई

निःशुल्क दवाई एवं पढ़ाई के मुद्दे के साथ जमीन पर उतरेगी आरपीआई

लखनऊ। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) उत्तर प्रदेश के हर जिले में कार्यकारिणी का गठन कर रही है। सितंबर महीने के आख़िर तक सभी जिलों के कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके बाद अक्टूबर से आरपीआई हर ज़िले में निःशुल्क दवाई एवं निःशुल्क पढ़ाई के एजेंडे के साथ जमीन पर उतरेगी। यह बात रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन भाई गुप्ता ने जेसी गेस्ट हाउस, निरालानगर लखनऊ में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कही।

यह भी पढ़े : गड्ढे में गिरी स्कूल बस, 12 बच्चे घायल, मची चीख-पुकार,स्टेयरिंग फेल होने से

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में मध्यम वर्ग, गरीब महंगे इलाज से बर्बाद हो रहा है। महंगी शिक्षा से तमाम परिवार अपने बच्चों को शिक्षित नहीं कर पा रहे हैं। आरपीआई ने मध्यम एवं गरीब वर्ग को इस बदनसीबी से निकालकर उनके जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प लिया है। निःशुल्क शिक्षा, निःशुल्क चिकित्सा आरपीआई का लक्ष्य है। आगामी अक्टूबर से हर ज़िले में आरपीआई इसको लेकर धरना-प्रदर्शन करेगी और जनता का समर्थन जुटाएगी।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि आगामी जिला पंचायत चुनाव से आरपीआई चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। जिला पंचायत की समस्त सीटों पर आरपीआई चुनाव लड़ने जा रही है। साथ ही विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी में भी आरपीआई जुटी है।

पवन भाई गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश की समस्त विधानसभा सीटों पर आरपीआई विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति कर रही है। निःशुल्क शिक्षा एवं निःशुल्क चिकित्सा के विजन के साथ उत्तर प्रदेश की जनता के कल्याण की दिशा में पार्टी अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आरपीआई हर दलित, शोषित, वंचित, पिछड़े, अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज बन रही है।

Prayagraj News: गड्ढे में गिरी स्कूल बस, 12 बच्चे घायल, मची चीख-पुकार,स्टेयरिंग फेल होने से

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश प्रवक्ता पीसी चौधरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंजीनियर उमाशंकर, प्रदेश महामंत्री विद्याकांत शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष आर.के. सिंह, मुरादाबाद मंडल के प्रभारी सलीम मलिक सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply