लखनऊ । व्यापार मण्डल की इकाई अम्बर बाजार युवा व्यापार मण्डल का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षत लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने किया और मंच का संचालन मुख्य वक्ता वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा जी ने की।
Read it Also :- https://globevista.in/archives/1188
वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा जी ने मंच का संचालन करते हुए बताया कि नाका परिक्षेत्र में अम्बरबाज़ार युवा व्यापार मण्डल का गठन आज दिनांक 11 सिम्बर, 2024 को अंबर बाज़ार के प्रांगण में किया गया, जिसमें अध्यक्ष विजय वाधवानी, महामंत्री प्रदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष कवल साहित्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम(शालू) उपाध्यक्ष सागर जेठानी, गगन बजाज, राजीव रस्तोगी,मंत्री सनी बतरा, सोनू सोनकर रजत गुप्ता, राकेश वर्मा, राघव, विशाल, शिवम, मीडिया प्रभारी, शादाब आलम, संगठन मंत्री मोहनलाल अरोड़ा विवेक बेलानी, संदीप कोहली, प्रचार मंत्री विकास सोनकर, को बनाया गया।
मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी और कहा कि यह युवा टीम अम्बर बाजार के व्यापारियों के साथ-साथ लखनऊ व्यापार मण्डल के साथ मिलकर पूरे शहर में कार्य करेंगे। सभी युवा साथियों से कहा कि आज का इलेक्ट्रॉनिक युग है हम सब जितना नेटवर्किग के साथ जुड़ कर कार्य कर सकते है उतना सहज कार्य होगा। सभी व्यापारियों को सोशल मीडिया से जोड़कर उनकी समस्या को समझे और हल करायें।
मुख्य अतिथि जी ने अम्बर बाजार में लखनऊ व्यापार मण्डल के वरिष्ट महामंत्री पवन मनोचा, इन्द्रजीत सिंह, नरेश खुराना को संरक्षक घोषित किया और कहा कि हर घर को सुचारू रूप से चलाने के लिए संरक्षक का होना अति-आवश्यक होता है।
मुख्य वक्ता आयोजक वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा जी ने कहा कि नाका परिक्षेत्र में अम्बर बाजार आती है आज जो युवा साथियों का गठन हुआ है आगे नाका परिक्षेत्र की सभी बाजारों में युवा व्यापार मण्डल का गठन किया जायेगा और कहा कि अम्बर बाजार के युवा साथियों से कहा कि युवा एक नयी सोच होती है जिससे निकल कर वह पूरे शहर का अध्यक्ष व महामंत्री बनता है युवा अध्यक्ष अमरनाथ जी भी रहे है जो कि आज शहर भर के अध्यक्ष है इसी तरह से आप में से कोई आगे बढ़कर लखनऊ व्यापार मण्डल के विभिन्न पदों पर विराजेगा लखनऊ व्यापार मण्डल के युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी के नेत्रत्व में युवा व्यापार मण्डल पूरे शहर में बनाये जा रहें है।
वरिष्ट महामंत्री पवन मनोचा ने कैंट परिषेत्र के कैंट परिषेत्र के चैयरमैन गुरजीत छाबड़ा और अध्यक्ष कपिल अरोड़ा और उनके साथियों से कहा हमारे युवा साथियों ने कहा कि अम्बर बाजार के साथ पूरे नाका परिक्षेत्र की समस्या को शासन प्रसाशन के सामने रख कर हल करायी जायेगी यदि आन्दोलन की भी जरूरत पड़ेगी तो वह भी किया जायेगा। व्यापारियों के लिए हमारे कदम पीछे कभी भी नहीं हटेंगे।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमरनाथ मिश्र, पवन मनोचा इन्द्रजीत सिंह, कैंट परिक्षेत्र युवा व्यापार मण्डल के महामंत्री कुश अरोड़ा रूबल सिंह के साथ अम्बर बाजार के सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।
[…] Read it Also :- https://globevista.in/archives/1206 […]