राष्ट्र की जीवन रेखा एवं प्रगति की प्रतीक भारतीय रेल के आधुनिकीकरण की दिशा में एक नए अध्याय का सूत्रपात करते हुए प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी द्वारा शुभारंभ करते हुए देश की सेमी हाई स्पीड ट्रेन ‘बैद्यनाथ धाम (देवघर)-वाराणसी वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन’ को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर बैद्यनाथ धाम (देवघर) से उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के वाराणसी जं. स्टेशन की ओर रवाना किया गया I विकास के पथ पर अग्रसर भारतीय रेल की उपलब्धियों में एक और अध्याय जोड़ते हुए यह वंदे भारत ट्रेन बैद्यनाथ धाम (देवघर) से चलकर वाराणसी जं. तक दोनों दिशाओं में यात्रा करने वाले रेलयात्रियों को भगवान शंकर के दो ज्योतिर्लिंग से जोड़ते हुए रेलयात्रियों एवं पर्यटकों के लिए एक अमूल्य उपहार साबित होगी I इस गाड़ी से यात्री कम समय में अपनी यात्रा कर सकेंगे तथा इस सुविधा का लाभ अनेक रेलयात्रियों को मिलेगा।
Read it Also :- https://globevista.in/archives/1188
उल्लेखनीय है कि इस गाड़ी के उद्घाटन के अवसर पर इसका प्रथम आगमन उत्तर रेलवे के वाराणसी जं. स्टेशन पर आज दिनांक 15 सितंबर 2024 को हुआ I इसके उपरांत दिनांक 16 सितंबर 2024 से इस गाड़ी के नियमित संचालन की रूपरेखा निम्नवत है :-
22500/22499 वाराणसी जं- बैद्यनाथ धाम (देवघर) – वाराणसी जं वंदे भारत एक्सप्रेस
वाराणसी से सोमवार, बुधवार, गुरुवार , शुक्रवार ,शनिवार, रविवार दिनांक – 16.09.2024
बैद्यनाथ धाम (देवघर) से सोमवार, बुधवार, गुरुवार , शुक्रवार ,शनिवार, रविवार दिनांक – 16.09.2024
22500 वाराणसी से 22499 देवघर से
आगमन प्रस्थान स्टेशन कोड आगमन प्रस्थान
— 06:20 वाराणसी जं BSB 22:30 —
07:00 07:10 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं DDU 21:30 21:40
08:15 08:17 सासाराम जं SSM 20:18 20:20
09:25 09:30 गया जं GAYA 19:10 19:15
10:20 10:22 नवादा NWD 17:48 17:50
11:30 11:35 किऊल जं KIUL 16:40 16:45
13:15 13:17 जसीडीह जं JSME 15:22 15:24
13:40 — देवघर जं DGHR — 15:15
आज गाड़ी के प्रथम आगमन के सुअवसर पर वाराणसी रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय, रवींद्र जायसवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन, उ० प्र०, सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर दयाशंकर मिश्रा, ‘दयालु जी’, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ० प्र०, सरकार एवं सदस्य विधान परिषद, धर्मेन्द्र सिंह जी पधारे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सबसे पहले मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा द्वारा सभी अतिथियों को पौधा भेंट करके उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में वक्ताओं ने उपस्थित जनसमूह को अपने – अपने विचारों से अवगत कराया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा सभी को आशीष वचन देते हुए संबोधित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया गया I गाड़ी के आगमन के समय अत्यंत हर्षोल्लास के साथ आने वाले यात्रियों को पुष्प भेंट करके उनका स्वागत किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में अपर मण्डल रेल प्रबंधक, वाराणसी, लाल जी चौधरी, तथा स्टेशन निदेशक, वाराणसी, गौरव दीक्षित सहित समस्त विभागों के शाखाध्यक्ष, नगर के अनेक सम्मानित जनप्रतिनिधि, गणमान्य अतिथि एवं नागरिक, प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधि एवं आमजनमानस सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे I
[…] Read it Also :- रेल यात्रियों के लिए साबित होगी अनुपम … […]
[…] Read it Also :- रेल यात्रियों के लिए साबित होगी अनुपम … […]