Sun. Dec 22nd, 2024

पीजीआई: गार्डों के खदेड़े जाने से भड़के तीमारदारों का हंगामा, रायबरेली रोड जाम की

पीजीआई: गार्डों के खदेड़े जाने से भड़के तीमारदारों का हंगामा, रायबरेली रोड जाम की

संजय गांधी पीजीआई ओपीडी के बाहर रविवार को नम्बर लगाकर बैठे रोगी और तीमारदार सुरक्षा गार्डों के खदेड़ने से भड़क गए। गार्डों के संस्थान परिसर से भगाये जाने से नाराज तीमारदारों ने हंगामा किया। तीमारदार रोगियों के साथ संस्थान के मुख्य गेट के बाहर आकर रायबरेली रोड जाम कर दी। चटाई और चादर बिछाकर सड़क पर बैठ गए। तीमादारों ने गार्डों पर अभद्रता का आरोप लगाया है। कुछ ही देर में सड़क पर जाम लग गया है। यातायात और पीजीआई थाने की पुलिस ने पहुंचकर रोगियों और तीमादारों को समझाकर उठाया। करीब 20 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही है।


संस्थान परिसर से भगाने से भड़के तीमारदार


पीजीआई की नवीन ओपीडी के बाहर रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे बिहार समेत यूपी के दो दर्जन रोगी और तीमारदार नम्बर लगाने के लिए बैठे थे। ताकि सोमवार सुबह ओपीडी खुलते ही पहले पंजीकरण कराकर मरीज को दिखा लेंगे। यह तीमादार रोगियों के बैठे और लेटे हुए थे। तभी कुछ गार्ड आए। गार्डोँ ने संस्थान परिसर में रोगियों व तीमादार के साथ चोरी की घटनाओं का हवाला देते हुए इन्हें वहां से जाने को कहा। तीमादारों ने कहा कि हमारे पास होटल व लॉज में रहने के पैसे नहीं है। हम लोग यहीं पर रात भर रुक जाएंगे। सोमवार को डॉक्टर को दिखाकर चले जाएंगे। गार्डों ने इनकी एक नहीं सुनी उन्हें जबरन हटा दिया। यह तीमारदार ओपीडी के पास पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए। गार्ड यहां भी आ पहुंचे। रोगियों और तीमारदारों को संस्थान से बाहर जाने को कहा। इससे नाराज तीमारदार रोगियों के साथ संस्थान के मुख्य गेट के सामने रायबरेली रोड पर चटाई और चादर बिछाकर बैग आदि लेकर बैठ गए। सड़क जाम होते ही यातायात और पीजीआई इंस्पेक्टर पुलिस के साथ पहुंचे। तीमारदारों को समझाकर उठाया। पीजीआई प्रशासन के अधिकारियों से बात कर इन्हें परिसर में रुकने की इजाजत दिलायी। तब जाकर तीमारदार माने।


एक दिन पहले ही ओपीडी के बाहर लग जाती तीमारदारों की लाइन


नवीन ओपीडी में डॉक्टर को दिखाने के लिये नए रोगियों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। विभागों में नए रोगियों के सीमित संख्या में देखे जाने की वजह से एक दिन पहले तीमारदार नम्बर लगाने के लिये लाइन में लग जाते हैं। रविवार को अवकाश के चलते तीमादार दोपहर में ही नम्बर लगाने के लिए कतार लगाकर बैठ थे। बिहार से आए अंकित ने बताया कि मां की प्लेटलेट्स और खून कम हो जा रहा है। स्थानीय डॉक्टर ने पीजीआई के हेमेटोलॉजी विभाग में रेफर किया है। नम्बर लगाने के लिये रविवार दोपहर ओपीडी के बाहर बैठे थे। तभी गार्ड आए वहां से भगा दिया। पेड़ के नीच भी बैठने नहीं दिया। बिहार के संजय यादव व नागेश्वर साहनी समेत दर्जनभर तीमादार रोगियों के साथ डॉक्टर को दिखाने के लिये ओपीडी के बाहर आकर रविवार दोपहर नम्बर लगाने के लिये बैठ गए थे। तभी गार्डों ने सभी को वहां से खदेड़ दिया है।


इंस्पेक्टर का वर्जन
नवीन ओपीडी के बाहर बैठे तीमारदारों को गार्ड ने वहां से हटा दिया। इससे नाराज होकर सड़क जाम कर दी थी। समझाने पर मान गए।


ब्रजेश चंद्र तिवारी, इंस्पेक्टर, पीजीआई
रजिस्ट्रार का वर्जन
संस्थान परिसर में आए दिन रोगी व तीमारदारों के मोबाइल व अन्य सामान चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसको लेकर सर्तकता बरती जा रही है। ओपीडी के बाहर रोगी और तीमारदार बैठे थे। गार्डों ने इन्हें वहां से जाने को कहा। इस पर तीमारदार विफर गए।
वरुण बाजेपई, रजिस्ट्रार, पीजीआई

Related Post

Leave a Reply