Sun. Dec 22nd, 2024

गौ तस्कराें पर कहर बन कर टूटी पुलिस

पापा मेरा अपहरण कर लिया… 2 करोड़ रुपयों का इंतजाम करो….?

बरेली। बरेली जिले की थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने शनिवार देर रात तीन गाै तस्कराें काे मुठभेड़ करते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार गौ तस्करों के पास से तमंचे, कारतूस , गौकशी करने के उपकरण तथा एक ऑटो बरामद हुआ। गिरफ्तार मुल्जिमाें पर जनपद तथा गैर जनपद में कई गौकशी सहित अन्य आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।

Read It Also :- http://पापा मेरा अपहरण कर लिया… 2 करोड़ रुपयों का इंतजाम करो….?

थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस को सूचना मिली कि द्वारकेश चीनी मिल पास पीछे बंद पड़े ढाबे के पीछे कुछ गौतस्कर गौकशी करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने वहां पर जाकर देखा तो कुछ लोग गौकशी करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा तो गौकशों ने पुलिस पर गोली चला दी। इस दौरान एक कांस्टेबल इजहार घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गौतस्कर घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने दो घायल गौतस्करों सहित तीन गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार मुल्जिमों ने अपना नाम गुल, आलम तथा अशफाक बताया। इस मुठभेड़ में गुल खां और आलम के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार आरोपिताें के पास से दो तमंचे 315 बोर 4 कारतूस गौकशी करने के उपकरण और एक ऑटो बरामद हुआ है। उन्हाेंने बताया कि वे लोग आवारा छुट्टा पशुओं जैसे गाय, बछड़ों को पकड़ कर उन्हें एकांत में ले जाकर काट देते हैं। इसका मीट ऑटो से ले जाकर बारादरी थाना क्षेत्र के चक नवाब साहब की कोठी के पास रहने वाले छोटू को बेंच देते थे। उसकी जगतपुर में मीट की दुकान है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार मुल्जिमों ने बताया कि बीती 17 सितंबर की रात में हम चार लोगों ने द्वारकेश मिल के पास दो गोवंशीय पशुओं को काटा था। उसी दिन उनके साथ उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा का रहने वाला गुड्डू भी साथ था। उस दिन काटे गए गौवंशीय पशुओं के मीट को उन्होंने छोटू के हाथ 21 हजार रुपये में बेचा था और उसके पैसे बराबर बराबर बांट दिए थे।

पुलिस मुकदमें में वांछित छोटू और गुड्डू को भी तलाश कर रही है। गिरफ्तार मुल्जिमों आरिफ पर गोकशी सहित अन्य धाराओं के जनपद तथा गैर जनपद में 17 मुकदमें दर्ज है तथा आलम पर भी 13 गौकशी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। अशफाक पर भी गौकशी तथा अन्य अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस वांछित मुल्जिम छोटू और गुड्डू को तलाश कर रही है।

Related Post

Leave a Reply