हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के कुनेहटा चौकी अंतर्गत लदार गांव में 40 वर्षीय सबल यादव ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार को हुई, जब सबल यादव, जो अविवाहित था, अपने घर पर मृत पाया गया। मृतक के भाई मनसुख यादव ने घटना की सूचना पुलिस को दी और बताया कि सबल यादव हाल के महीनों से गाँव में ही रह रहा था, क्योंकि खेत में ट्यूबवेल लगवाया गया था।
Read it Also :- https://globevista.in/archives/1188
मृतक के पास से अवैध तमंचा बरामद हुआ। परिवार ने बताया कि सबल यादव कभी-कभी शराब का सेवन करता था। इससे पहले, उनके बड़े भाई मोतीलाल की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके आरोप में मोतीलाल जेल में है।
चौकी इंचार्ज अखिलेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दोपहर लगभग ढाई बजे मिली। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार, मृतक का शव मोर्चरी में रखा गया है और बुधवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।