Sun. Dec 22nd, 2024

स्वस्थ जीवन के लिए नेचुरल लाइफस्टाइल अनिवार्यः प्रो. रामगोपाल

स्वस्थ जीवन के लिए नेचुरल लाइफस्टाइल अनिवार्यः प्रो. रामगोपाल

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की ओर से दो दिनी नेचुरल लाइफस्टाइल फॉर हॉलिस्टिक पर्सनैलिटी डवलपमेंट एंड स्टुडेंट्स डपलपमेंट प्रोग्राम, डीआरडीओ- जोधपुर के पूर्व डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) रामगोपाल ने बतौर मुख्य वक्ता की शिरकत

डीआरडीओ । जोधपुर के पूर्व डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) रामगोपाल ने स्वस्थ जीवन शैली के लिए शरीर में पंच तत्वों- पानी, वायु, अग्नि, पृथ्वी और आकाश के सही अनुपात को जरूरी बताया। नेचुरल लाइफस्टाइल के जरिए शरीर को डीटॉक्सीफाई करना, स्ट्रेस को कम करना और पॉजिटिव एंड नेगेटिव एनर्जी का बैलेंस करना जरूरी है। हमें सूर्याेदय से पहले जगना चाहिए, जिससें प्रचुर मात्रा में शरीर को ऑक्सीजन प्राप्त हो सके। आंतरिक शांति के लिए योग और मेडिटेशन के महत्व को भी विस्तार से समझाया। कोई भी सिंगल मेडिसिन बॉडी की किसी भी बीमारी का पूर्ण उपचार नहीं कर सकती है।

यूएस सेंटर फॉर डिजीज़ कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की शोध के अनुसार किसी रोग के उपचार में मेडिसिन 10 प्रतिशत, अनुवांशिकी 18 प्रतिशत, पर्यावरण 19 प्रतिशत और लाइफस्टाइल की 53 प्रतिशत भूमिका होती है। अतः हमें अपने लाइफस्टाइल पर विशेष ध्यान देने की दरकार है। प्रो. रामगोपाल तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की ओर से नेचुरल लाइफस्टाइल फॉर हॉलिस्टिक पर्सनैलिटी डवलपमेंट पर आयोजित दो दिनी लीडरशिप टॉक सीरीज सेशन-07 में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। इससे पहले प्रो. (डॉ.) रामगोपाल ने बतौर मुख्य वक्ता, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, एसोसिएट डीन एकेडमिक्स डॉ. अमित कंसल आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके टॉक सीरीज सेशन-07 का ऑडी में शंखनाद किया। मुख्य वक्ता का बुके देकर स्वागत किया गया। संचालन असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. नेहा आनन्द ने किया।

Read it Also :- रेवाडी: 56 साल बाद रोहतांग दर्रे से मिला सिपाही का शव

Related Post

Leave a Reply