Sun. Dec 22nd, 2024

हनुमान चालीसा के नाम पर यूपी कॉलेज में हंगामा

हनुमान चालीसा के नाम पर यूपी कॉलेज में हंगामा

वाराणसी: वाराणसी में यूपी कॉलेज के छात्रों ने हंगामा किया। मंगलवार सुबह 300 छात्र कॉलेज कैंपस के बाहर इकट्‌ठा हो गए। नारेबाजी करने लगे। कैंपस के पास मौजूद मजार पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की जिद पर अड़ गए।
इसका पता चलते ही पुलिस और PAC के करीब 300 जवान पहुंच गए। बैरिकेडिंग कर दी, लेकिन छात्रों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी। हालांकि, जवानों ने छात्रों को मजार से 50 मीटर पहले ही रोक लिया। इसके बाद छात्रों ने वहीं पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। दोपहर 1 बजे नमाज पढ़ने के लिए एक युवक पहुंचा तो पुलिस ने उसे भी रोक दिया।

दरअसल, सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 2018 में कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी करते हुए कॉलेज की जमीन को अपनी संपत्ति बताई थी। हाल में इसका लेटर फिर से वायरल किया है। इसका छात्र विरोध कर रहे हैं. कल यानी सोमवार को छात्रों ने वक्फ बोर्ड का पुतला भी फूंका था।

पुलिस ने छात्र नेता प्रतीक, विवेकानंद, चंदन सहित 9 लोगों को अरेस्ट किया है। प्रदर्शनकारी छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया. गुस्साए छात्र शिवपुर थाने का घेराव करने निकले। पुलिस ने रास्ते में ही इन छात्रों को रोक लिया। छात्र वापस कॉलेज के गेट पर आ गए। प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों को पुलिस ने चेतावनी दी कि विरोध किया तो हम लाठी चलाने को मजबूर होंगे।

किसी तरह छात्र कॉलेज कैंपस में दाखिल हुए। मजार से करीब 50 मीटर दूर हनुमान चालीसा पढ़ी। छात्रों का कहना है कि कॉलेज परिसर में अचानक से बढ़ी धार्मिक गतिविधियों से पढ़ाई का माहौल खराब हो रहा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज कॉलेज के एंट्री गेट पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी थी। बैरिकेडिंग तोड़कर छात्र कॉलेज में घुस गए।

https://twitter.com/IANSKhabar/status/1863845298520629634?t=0Vz_VXIK0F81CU8F7hZpHg&s=08

Related Post

Leave a Reply