Fri. Jan 24th, 2025

ऐश्वर्या-अभिषेक ने तलाक की अफवाहों को लगाया फुल स्टॉप

Aishwarya rai and Abhishek bacchan
Oplus_131072

मुंबई। महीनों से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच अनबन और तलाक की खबरें जोरों पर हैं। अनंत अंबानी और राधिका की शादी के समय से ही दोनों हर इवेंट में अलग-अलग स्पॉट किए जा रहे थे। पिछले काफी महीनों से दोनों साथ में नजर नहीं आए। ऐश्वर्या-अभिषेक दोनों ही हर इवेंट में अलग-अलग शिरकत कर रहे थे। वहीं , इस पूरे साल ऐश्वर्या हर इवेंट में बेटी अराध्या के साथ नजर आईं। साल के अंत के साथ ही कपल के तलाक की अफवाहों को अब विराम लगता नजर आ रहा है। एक तस्वीर ने इनके तलाक की खबरों को खात्मा कर दिया। ऐश्वर्या-अभिषेक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों साथ में बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की इस तस्वीर के सामने आने के बाद से ही इनके फैंस ने चैन की सांस ली है। आइए जानिए आखिर कहां ऐश्वर्या-अभिषेक साथ में स्पॉट किए गए?लंबे वक्त से तलाक की अफवाहों के बीच अब मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है। हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में कपल सेल्फी लेता नजर आ रहा है। दोनों ने साथ में बहुत ही क्यूट पोज भी दिए।

गुरुवार की रात कपल एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में साथ में शामिल हुआ। दोनों ना केवल साथ में इस पार्टी को एंजॉय करते दिखे, बल्कि ऐश्वर्या-अभिषेक ने इस दौरान एक जैसे कलर-कॉम्बिनेशन वाले कपड़े भी पहने थे। दोनों साथ में बहुत ही प्यारे लग रहे थे। इनकी तस्वीर ये बयां करने के लिए काफी है कि दोनों आज भी हैप्पी कपल हैं। इनके फैंस इन दोनों को लंबे वक्त के बाद साथ में देखकर काफी खुश हैं।

Related Post

Leave a Reply