एक तबके ने फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ को ‘गोधरा कांड’ का सच दिखाने के लिए सराहा, तो दूसरा वर्ग इसे प्रोपेगैंडा बताता रहा. फिल्म की जब देशभर में चर्चा हो रही थी, तब अचानक इसके लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने रिटायर्मेंट का ऐलान करके सबको चौंका दिया. फिल्मी सितारों ने उनके निर्णय पर सवाल उठाए. एक्टर हर्षवर्धन राणे ने इसे पीआर स्टंट बताया, तो राशि खन्ना और मेधा शंकर हैरान हुए. विक्रांत मैसी ने बाद में अपने बयान पर सफाई दी. इस बीच, एक्टर पर मनोज बाजपेयी का बयान सुर्खियां बटोर रहा है.
विक्रांत मैसी ने रिटार्यमेंट के ऐलान के कुछ दिनों बाद अपनी सफाई में कहा कि वे सिनेमा से संन्यास नहीं ले रहे हैं, बल्कि काम से ब्रेक ले रहे हैं, क्योंकि एकरसता की वजह से उन्हें नीरसता का एहसास हुआ. विक्रांत मैसी ने कहा, ‘मेरे शारीरिक और मानसिक सेहत पर असर पड़ा. मैं कुछ वक्त के लिए काम से दूरी बनाना चाहता हूं और अपने क्राफ्ट को बेहतर करना चाहता हूं. मुझे काम में एकरसता का एहसास हुआ. मैं अपना कुछ वक्त परिवार और सेहत को देना चाहता हूं. मुझे जब सही लगेगा, तो मैं वापस लौटूंगा.’ अब विक्रांत मैसी के बयान पर मनोज बाजपेयी ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा, ‘उनका निर्णय बहुत सही है. इस तरह का ब्रेक हम सभी को लेना चाहिए, लेकिन लोगों को इसका एहसास नहीं होता.’ हालांकि, मनोज बाजपेयी इस तरह का ब्रेक नहीं ले सकते, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके पास ज्यादा मौके नहीं हैं. यह बात उन्हें अक्सर डराती है.