Sat. Jan 25th, 2025

संन्यास के ऐलान के बाद विक्रांत मैसी ने दी सफाई, तो मनोज बाजपेयी का आया रिएक्शन

Manoj bajpai's reaction on Vikrant messy break news

एक तबके ने फिल्म ‘साबरमती रिपोर्ट’ को ‘गोधरा कांड’ का सच दिखाने के लिए सराहा, तो दूसरा वर्ग इसे प्रोपेगैंडा बताता रहा. फिल्म की जब देशभर में चर्चा हो रही थी, तब अचानक इसके लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने रिटायर्मेंट का ऐलान करके सबको चौंका दिया. फिल्मी सितारों ने उनके निर्णय पर सवाल उठाए. एक्टर हर्षवर्धन राणे ने इसे पीआर स्टंट बताया, तो राशि खन्ना और मेधा शंकर हैरान हुए. विक्रांत मैसी ने बाद में अपने बयान पर सफाई दी. इस बीच, एक्टर पर मनोज बाजपेयी का बयान सुर्खियां बटोर रहा है.

Related Post

Leave a Reply