Fri. Jan 24th, 2025

दर्दनाक हादसा: शादी समारोह में जा रहे चचेरे भाइयों की मौत

दर्दनाक हादसा: शादी समारोह में जा रहे चचेरे भाइयों की मौत

कानपुर। चकेरी क्षेत्र में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया है। चचेरे भाई मोहित पासवान (22) और सत्यम पासवान (20) एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे जब कोयला नगर के पास उनकी बाइक को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद उनकी बाइक आगे खड़े ट्रक से टकराई और डिवाइडर से भिड़ गई। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।


मोहित और सत्यम दोनों दिहाड़ी मजदूरी करते थे और अपने-अपने परिवारों का आर्थिक सहारा थे। मोहित के परिवार में उसके माता-पिता और चार छोटे भाई हैं, जो भी छोटे-मोटे काम करके घर का खर्चा चलाने में मदद करते हैं। सत्यम के परिवार में उसके माता-पिता और तीन भाई हैं। दोनों भाई अपने परिवार के लिए कमाने में प्रमुख भूमिका निभाते थे, जिससे उनके निधन से परिवारों को गहरा आर्थिक और भावनात्मक झटका लगा है।


चकेरी थाने के इंस्पेक्टर अशोक दुबे ने बताया कि घटना के बाद ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करेगी।


मंगलवार को जब परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, तो उनका रो-रोकर बुरा हाल था। दोनों युवकों का असमय निधन पूरे क्षेत्र में शोक का कारण बना है।

Related Post

Leave a Reply