मुंबई। कॉमेडियन सुनील पाल के साथ हुई किडनैपिंग की यह घटना वाकई चौंकाने वाली है। 2 दिसंबर को मेरठ में उनके साथ जो कुछ हुआ, वह बेहद गंभीर मामला है।
सुनील पाल हरिद्वार में एक इवेंट के लिए जा रहे थे, जब मेरठ के एक ढाबे पर खाना खाने के दौरान उन्हें किडनैप कर लिया गया। आरोपियों ने खुद को उनका फैन बताया और बातचीत शुरू की। इसके बाद एक लग्जरी कार दिखाने के बहाने उन्हें अपनी कार में बिठाया और उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर 4 घंटे तक कार में घुमाते रहे।इस दौरान आरोपियों ने न केवल फिरौती की मांग की, बल्कि सुनील पाल के नाम पर ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपये की खरीदारी भी की। उन्होंने उनके आधार और पैन कार्ड की कॉपी का इस्तेमाल किया और उनके मोबाइल से पेमेंट भी किया। इसके बाद वे सुनील पाल को मेरठ में ही छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई:
मेरठ पुलिस ने इस घटना की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाली और ज्वेलरी खरीदारी के दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की। दोनों आरोपी, लवी और अर्जुन कर्णवाल, बिजनौर के निवासी हैं।
सुनील पाल का बयान:
घटना के बाद सुनील पाल ने एक वीडियो में अपनी आपबीती साझा की। उन्होंने बताया कि यह घटना उनके लिए बेहद डरावनी थी, लेकिन अब वे सुरक्षित अपने घर पहुंच चुके हैं।इस घटना ने न केवल उनकी सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह भी दिखाया है कि अपराधी अब किस तरह से नई तकनीकों और पहचान पत्रों का दुरुपयोग कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है, और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है।