साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने वो कारनामा कर दिखाया है जिसे करने के लिए कई बड़े एक्टर्स अपना जी-जान लगा चुके हैं। उन्होंने अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ से हर भाषा, राज्य और देश में रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। पुष्पा का जादू हर थिएटर्स में इस तरह चल रहा है कि मानो कोई भी उसके अलावा किसी और फिल्म को देखना ही नहीं चाह रहा है। वहीं चलिए जानते हैं कि पुष्प 2 ने अब तक कितने कमाई कर ली है
पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 6ठे दिन हिंदी भाषा में किया कितना कलेक्शन?
‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस पैन इंडिया फिल्म को दुनियाभर में पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में रिलीज किया था। 500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। वैसे फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग कर ली थी। वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो इसने बवाल ही काट दिया और महाबंपर ओपनिंग की। फिर वीकेंड पर भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने इतिहास रचा। अब वीकडेज में भी ये फिल्म कमाल कर रही है।
खासतौर पर हिंदी बेल्ट में इस फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ ये हर दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है। फिल्म की हिंदी भाषा में कमाई की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक इसने पहले दिन 70.3 करोड़ से खाता खोला था, दूसरे दिन इसने 56.9 करोड़, तीसरे दिन 73.5 करोड़, चौथे दिन 85 करोड़ और पांचवें दिन 46.4 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं अब फिल्म की रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।