Tue. Jan 14th, 2025

तेज बारिश और सर्द हवाएं: लखनऊ समेत कई जिलों में अलर्ट

लखनऊ के हजरतगंज चौराहा कि ली गई तस्वीर

लखनऊ : लखनऊ में मौसम का अचानक खराब होना और बारिश का शुरू होना स्थानीय नागरिकों के लिए बड़ी खबर है। सुबह से हुई इस बारिश ने न केवल तापमान में गिरावट लाई, बल्कि ठंड बढ़ने से लोगों की दैनिक गतिविधियां भी प्रभावित हुईं। मॉर्निंग वॉक जैसी दिनचर्याएं भी बाधित हो गईं।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले 2-4 दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होगी। साथ ही सर्द हवाएं और धूप-छांव की स्थिति बनी रहेगी। सरकार ने ठंड से बचाव के लिए विभिन्न इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने और ठंड बढ़ने पर हीटर लगाने के निर्देश दिए हैं।

सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ठंड के दौरान प्रदेशवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं, आमजन का मानना है कि बारिश के बाद धुंध और कोहरा हटने से धूप बेहतर तरीके से पहुंचेगी, जो राहत का काम करेगी।

Related Post

Leave a Reply