Wed. Feb 5th, 2025

आपके बच्चे तो नहीं खा रहे नकली-सड़े हुए सॉस से फिंगर चिप्स!

इतना खराब सॉस आपकी सेहत पर ला सकता है आंच

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में नकली सॉस बनाने वाले एक कारखाने में एपएसडीए की टीम ने छापा मारा, तो टीम दंग रह गई। वहां पर कई किलो खराब और नकली सॉस और प्यूरी मिली। जिसे हमारे आपके घर के बड़े सदस्यों के अलावा बच्चे भी बहुत चाव से फिंगर से लेकर चाऊमीन तक के साथ खाते हैं। इसके अलावा मिलावटी सॉस, एक्सपायर टोमेटो प्यूरी और विनेगर भी जब्त किए गए।

सेहत से खिलवाड़ का यह किस्सा सामने आया है राजधानी लखनऊ दुबग्गा के बरावन कला से। यहां पर बिक्री के लिए 80 रुपये में एक किलो सॉस मिलता है।

मौके पर एफएसडीए जब छापा मारा गया तो वहां टीम ने 37 किलो सॉस सीज किया। इसके अलावा मिलावटी सॉस, एक्सपायर टोमेटो प्यूरी और विनेगर की खेप भी जब्त की गई है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि कारखाना संचालक 5 किलो सॉस को 80 रुपये में बेचता था।

फिलहाल माल को जब्त कर कारखाना संचालक को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

Related Post

Leave a Reply