श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के लोगों का वर्षों का इंतजार पूरा हो गया। जब श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन कंप्लीट हुआ। इस दौरान सबसे खास बात रही इस ट्रेन का दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से गुजरना। यह है चिनाब रेल ब्रिज। इसके अलावा यह ट्रेन अंजी खाद ब्रिज से भी गुजरी जो भारत का पहला केबल रेलवे ब्रिज हैं। यह वंदे भारत ट्रेन कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु के लिए खासतौर पर तैयार की गई है।

इस ट्रेन के ट्रायल का वीडियो सामने आ चुका है। इस ट्रेन में कई खास बातें हैं जो जो इसको अलग बनाती हैं। अन्य वंदे भारत ट्रेनों की तुलना में इसे अलग तरीके से तैयार किया गया है। इसमें हाई क्वॉलिटी का हीटिंग सिस्टम है। इसके चलते पानी और बायो टॉयलेट टैंक जमते नहीं हैं। इसके अलावा ट्रेन की विंडशील्ड पर भी हीटिंग फैसिलिटी है, जिससे मौसम बहुत ज्यादा ठंडा होने पर भी विजिबिलिटी बनी रहती है।
ट्रेन कटरा से श्रीनगर की 190 किमी की दूरी मात्र तीन घंटे में तय करेगी। हालांकि यह ट्रेन कब से नियमित चलेगी इसकी तारीख अभी सामने नहीं आई है। ट्रेन को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों में भी काफी उत्साह है। स्थानीय जनता ने कहाकि इस ट्रेन के आने के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा।