Thu. Mar 13th, 2025

महाकुंभ: स्वच्छता अभियान में शामिल हुए संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, स्वच्छ प्रयागराज’ का संदेश दिया

प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र के अरैली घाट स्थित संगम के तट पर आज शुक्रवार को परमार्थ निकेतन की तरफ से स्वच्छता अभियान चलाया गया. परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि एवं आरएसएस (RSS) के सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने भी परमार्थ निकेतन के कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया. इससे पहले डॉ. कृष्ण गोपाल हिन्दी साहित्य भारती के चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय उपवेशन को भी संबोधित किया.

बता दें कि स्वच्छता अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने गंगा जी के तट पर बिखरी प्लास्टिक व कचरा उठाकर ‘स्वच्छ कुंभ, दिव्य कुंभ, स्वच्छ प्रयागराज’ का संदेश दिया. स्वच्छता अभियान में शामिल परमार्थ निकेतन के कार्यकर्ता पर्यावरण से नाता जोड़ो, पालीथीन का उपयोग छोड़ो. ‘मेरा शहर साफ हो इसमें जन-जन का हाथ हो’ स्लोगन लिखी तख्ती हाथ में लिये थे.

इस अभियान का उद्देश्य पृथ्वी, जल, वायु और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता को फैलाना है, और यह संदेश देना है कि अगर हम धरती से प्यार करेंगे, तो आने वाली पीढ़ियों का उद्धार संभव होगा. स्वामी चिदानन्द सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती जी ने संदेश दिया कि हम सभी को धरती मां के प्रति जिम्मेदार बनना होगा

Related Post

Leave a Reply