Thu. Mar 13th, 2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़: 18 की मौत, कई घायल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़, Mahakumbh Train Stampede, दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसा, New Delhi Station Stampede, कुंभ स्पेशल ट्रेन, Kumbh Mela Special Train, रेलवे हादसा, Railway Incident, रेल मंत्री इस्तीफा, Railway Minister Resignation, उत्तर रेलवे विशेष ट्रेनें, Northern Railway Special Trains, ट्रेन भगदड़ न्यूज़, Train Stampede News, एक्स-ग्रेशिया मुआवजा, Ex-Gratia Compensation, रेलवे स्टेशन भगदड़, Railway Station Stampede, नई दिल्ली हादसा, New Delhi Incident, ट्रेन में तोड़फोड़, Train Vandalism, कुंभ यात्रा ट्रेन, Kumbh Mela Travel Train, स्टेशन पर भगदड़, Stampede at Station, रेलवे दुर्घटना, Railway Accident, यात्री सुरक्षा, Passenger Safety, रेलवे प्रशासन लापरवाही, Railway Administration Negligence, स्पेशल ट्रेन अपडेट, Special Train Update,
लापता लोगों की तलाश में भटकते परिजन

नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली ट्रेन में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। हादसे में 10 महिलाओं और 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई। कई घायलों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने भी घायलों से अस्पताल में मुलाकात की। मृतकों के परिवार को 180 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई है।

घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने स्टेशन पर स्थिति नियंत्रित करने का प्रयास किया। इसी बीच, गुरु गोरखनाथ धाम रेलवे स्टेशन पर कुंभ स्पेशल ट्रेन के दो कोच में कुछ असंतुष्ट यात्रियों ने तोड़फोड़ कर दी। गेट नहीं खुलने के कारण यात्रियों ने ट्रेन में घुसने की कोशिश की, जिससे यह घटना हुई।

विपक्षी दलों ने इस हादसे के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा देने की मांग की। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (TMC), वाम दल और राजद ने सरकार पर कुप्रबंधन और मौतों की वास्तविक संख्या छिपाने का आरोप लगाया। हालांकि, रेलवे प्रशासन ने कहा कि शुरुआती जांच में भगदड़ के पीछे यात्री ओवरब्रिज से फिसलने का कारण सामने आया है।

उत्तर रेलवे ने महाकुंभ मेले के दौरान भीड़ को देखते हुए चार नई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।

  • ट्रेन संख्या 04420: नई दिल्ली से शाम 7 बजे रवाना होकर फाफामऊ जंक्शन तक जाएगी।
  • ट्रेन संख्या 04422: रात 9 बजे नई दिल्ली से फाफामऊ तक चलेगी।
  • ट्रेन संख्या 04424: आनंद विहार से रात 8 बजे रवाना होगी।
  • ट्रेन संख्या 04418: दोपहर 3 बजे नई दिल्ली से दरभंगा तक जाएगी।

हादसे के बाद लापता यात्रियों के परिजन उनकी तलाश में अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, कई घायलों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।

रेलवे ने इस हादसे की जांच के लिए दो वरिष्ठ अधिकारियों की समिति गठित की है। शुरुआत में रेलवे ने भगदड़ की खबरों को खारिज किया था, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट के बाद रेलवे ने इसे स्वीकार किया।

Related Post

Leave a Reply