Wed. Mar 12th, 2025

सीएम योगी ने सदन में विपक्ष पर बोला हमला, कहा- यह लोग महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बता रहे हैं

लखनऊ; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को सदन में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन के आयोजन को भव्यता से करना क्या कोई अपराध है? अगर है तो इसको हमारी सरकार कर रही है और आगे भी करेगी. योगी ने कहा कि सदन को आश्वस्त करता हूं कि प्रयागराज कुंभ का जो भी गुनहगार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा, वह कोई भी हो, कितना भी बड़ा क्यों न हो.

मुख्यमंत्री ने कुछ पंक्तियां पढ़कर विपक्ष पर हमला बोला कहा- ‘बड़ा हसीन है, इनकी जबां का जादू…लगा के आग, बहारों की बात करते हैं, जिन्होंने रात में चुन-चुन कर बस्तियों को लूटा, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं…’

महाकुंभ किसी सरकार का आयोजन नहीं

नेता सदन ने कहा कि जिस समय यह चर्चा चल रही है, उस समय संगम में 56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. जब आस्था के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करते हैं तो यह 56 करोड़ की आस्था के खिलाफ है. यह किसी सरकार का आयोजन नहीं है. बल्कि, हमारी सरकार का सनातन के प्रति श्रद्धा का भाव है. अफवाहों को दरकिनार करते हुए आम जनमानस ने इस महाकुंभ को सफलता की ऊंचाई पर पहुंचाया है.

भगदड़ में शिकार हुए श्रद्धालुओं के प्रति हमारी संवेदनाएं- सीएम योगी

इसी क्रम में हमारी संवेदनाएं उन सभी श्रद्धालुओं के साथ है जो 29 तारीख की भगदड़ में शिकार हुए या अन्य सड़क दुर्घटनाओं में हताहत हुए. सरकार उनके साथ खड़ी है. उन्होंने झूठी अफवाहें फैलाने के लिए विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि काहिरा का वीडियो महाकुंभ के साथ जोड़ा गया. नेपाल झारखंड की अन्य घटनाओं के वीडियो महाकुंभ का बताया गया.

कुछ लोग महाकुंभ का पहले ही दिन से कर रहे विरोध 

योगी ने कहा कि ये लोग महाकुंभ का पहले ही दिन से विरोध कर रह थे. पिछले सत्र में हम चर्चा करवाने को तैयार थे, लेकिन इन्होंने चर्चा में भाग नहीं लिया, भाग खड़े हुए. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले बयान दिया कि इतना पैसा और इतना विस्तार देने की क्या जरूरत है? सपा के सोशल मीडिया हैंडल देखें तो वहां की भाषा उनके संस्कारों को प्रदर्शित करता है. यह भाषा किसी सभ्य समाज की नहीं हो सकती. ये लोग अकबर का किला जानते थे, लेकिन अक्षयवट और सरस्वती कूप नहीं जानते थे. इनका बयान है जो सरकार स्नान के आंकड़े बता रही है, मरने वालों का आंकड़ा भी बता दें.

आयोजन को भव्यता से करना क्या कोई अपराध है

मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके सहयोगी लालू प्रसाद यादव को महाकुंभ फालतू दिखाई देता है. इनकी एक सहयोगी आकर कहती हैं कि महाकुंभ मृत्यु कुंभ है. इनकी एक नेत्री जया बच्चन का बयान कि शवों को गंगा में बहा दिया गया. इससे पानी प्रदूषित हो गया हो गया है. ये बयान सपा के सहयोगी आरजेडी टीएमसी और अन्य लोगो के हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन के आयोजन को भव्यता से करना क्या कोई अपराध है, अगर है तो इसको हमारी सरकार कर रही है, आगे भी करेगी.

Related Post

Leave a Reply