Fri. Mar 28th, 2025

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना, कहा- कुंभ में उमड़े जनसैलाब का विरोधियों के मुंह पर तमाचा

लखनऊ; उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज शनिवार को महाकुंभ को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिन्होंने महाकुंभ पर सवाल उठाए थे, वहां पर उमड़े जनसैलाब ने उनके मुंह पर तमाचा मारा है.

अखिलेश यादव हमारे सलाहकार नहीं- डिप्टी सीएम 

डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महाकुंभ से हुई आय को भगदड़ में मृतकों के परिजनों को देना है, या नहीं देना है यह सरकार को भली-भांति पता है. साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हमारे सलाहकार नहीं हैं. सरकार अपना काम बेहतर ढंग से कर रही है, वह सरकार को सलाह न दें.

सबसे ज्यादा केस दर्ज हैं सपा सांसदों पर

सबसे ज्यादा आपराधिक मामले सपा सांसदों पर दर्ज होने के सवाल पर केशव प्रसाद बोले कि सपा तो दंगाइयों, माफियाओं, गुंडों की पार्टी है. अगर इनको पार्टी से बाहर निकाल दिया जाए, तो समाजवादी पार्टी समाप्त हो जाएगी.

Related Post

Leave a Reply