प्रयागराज: निर्माणाधीन मकान में ठेकेदार की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियार से वार कर मार डाला
ठेकेदार की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी, पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी
काम के बहाने बुलाकर कर दी हत्या! प्रयागराज में ठेकेदार की हत्या से हड़कंप
प्रयागराज में सनसनीखेज वारदात, ठेकेदार की धारदार हथियार से हत्या, जांच तेज
मकान बनवाने आया ठेकेदार वापस नहीं लौटा, खून से लथपथ मिली लाश
प्रयागराज। करेली थाना क्षेत्र के ऐनुद्दीनपुर गांव में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मकान के अंदर ठेकेदार का रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी सलाउद्दीन (52 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच तेज कर दी है।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि सलाउद्दीन निर्माण कार्यों का ठेका लेने का काम करता था। शुक्रवार को उसका शव एक निर्माणाधीन मकान में पाया गया, जहां किसी धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या की गई थी। मृतक की मोटरसाइकिल मकान के बाहर लावारिस हालत में खड़ी मिली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस टीम मृतक के परिजनों से जानकारी जुटाकर तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई कर रही है।

फिलहाल हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस संदिग्धों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। साथ ही, मृतक के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल्स खंगालकर भी सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।