लखनऊ; पूरे प्रदेश भर में बीते मंगलवार को मौसम काफी सुहावना रहा. मौसम विभाग के अनुसार, आज बुधवार को कई जिलों में बादल छाए रहने की आसार हैं. वहीं, गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. लखनऊ, कानपुर, इलाहाबाद और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों में मंगलवार को दिनभर हल्की सर्द हवाएं चलती रहीं.
हल्की बारिश होने की है संभावना
बता दें कि मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे. इससे वातावरण हल्का सर्द बना रहा. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को देर रात व सुबह के वक्त कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाया रह सकता है. इसी क्रम में उन्होंने बताया कि गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट का अनुमान है. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई है.

आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद नहीं कम हुआ तापमान
मौसम में अचानक बदलाव के बावजूद मंगलवार को शहर के तापमान में 2.7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. दोपहर में बदली छाने पर भी तापमान में गिरावट नहीं दर्ज हुई. अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार को भी यही तापमान बरकार रहने का अनुमान है.

राजधानी में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहे जिससे शहर में हल्की सर्द हवाओं के बीच मौसम सुहाना बना रहा. न ही ज्यादा गर्मी महसूस की गई और न ही खास सर्दी. आगे भी अधिकतम तापमान 29 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की उम्मीद है.