ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की दमदार पारी ने पाकिस्तान को धूल चटाई. इस महामुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तानियों को करारी शिकस्त दी. भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार नाबाद शतक लगाया और पाकिस्तान को पटखनी भी दी. वहीं, इस जीत के बाद टीम इंडिया ने सेमी फाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली.
इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी और भारत के सामने 241 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर सिमट गई थी. इसके बाद टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य पीछा करते हुए जीत हसिल कर ली. इस टूर्मानेंट में इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को हराया था. पाकिस्तान को हराने के बाद टीम भारत की ये लगातार दूसरी जीत है.
वहीं, पाकिस्तान लगातार दूसरी हार के बाद टूर्नामेंट से लगभग बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है. भारतीय टीम के दिग्गज प्लेयर विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली. इनके अलावा श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी. वहीं, गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट झटके. टीम इंडिया के कप्तान 5वें ओवर में 20 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद बैटिंग करने उतरे किंग कोहली ने पारी को संभाला.
विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए 69 और श्रेयस अय्यर के साथ 114 रनों की साझेदारी की. हालांकि भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली आखिर तक टिके रहे औऱ वो पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक लगाते हुए भारत को जीत दिलानें के बाद ही वापस लौटे. विराट ने चौका लगाकर भारत को पाकिस्तान से जीत दीलाई और अपना शतक भी पूरा किया.