Wed. Mar 12th, 2025

प्रयागराज: सीएम योगी ने अरैल घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, कहा- पीएम मोदी के मार्गदर्शन से सफल रहा महाकुंभ!

प्रयागराज; महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे. यहां पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक व अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहें. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की और पक्षियों को दाना खिलाया.

पीएम नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन से सफल हुआ महाकुंभ- सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं प्रतिबद्ध स्वच्छता दूतों की सतत सेवा से स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुंभ-2025 प्रयागराज की परिकल्पना सिद्ध हुई है. आज प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ सहभाग किया. महाकुंभ के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी महानुभावों का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन!

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन एवं प्रतिबद्ध स्वच्छता दूतों की सतत सेवा से स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित महाकुम्भ-2025 प्रयागराज की परिकल्पना सिद्ध हुई है।

आज प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में अपने मंत्रिमंडल के माननीय सदस्यों के साथ सहभाग किया।… pic.twitter.com/JsO9YOAeWu

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2025

यह महाकुंभ इतिहास के सबसे सुव्यवस्थियत आयोजनों में से एक- केशव प्रसाद

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह महाकुंभ इतिहास के सबसे सुव्यवस्थियत आयोजनों में से एक रहा. प्रयागराज का हर कोना भक्तिमय हो उठा, प्रशासनिक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं, और विश्व ने भारत की संस्कृति की दिव्यता को देखा. मैं इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता के लिए पूज्य संतों, श्रद्धालुओं और प्रयागवासियों का हृदय से आभार प्रकट करता हूं.

सभी के सहयोग और कृपा से सफल हुआ महाकुंभ- ब्रजेश पाठक

इस क्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पत्रकारों से कहा, मैं महाकुंभ में आए हुए सभी श्रद्धालुओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. व्यवस्था से जुड़े हमारे सफाई कर्मी, अन्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, नर्सों और सभी का आभार व्यक्त करता हूं. आप सभी के सहयोग और कृपा से बहुत ही सफल तरीके से महाकुंभ का आयोजन हुआ. इतनी बड़ी संख्या विश्व में कभी भी एक स्थान पर एकत्रित नहीं हुई.

Related Post

Leave a Reply