उत्तर प्रदेश : खेड़ी दूदाधारी , लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़,ड़ी मात्रा में लूटी गई सोने और चांदी की ज्वैलरी और नगदी बरामद,सात लोग गिरफ्तार

schedule
2024-05-06 | 21:46h
update
2024-05-06 | 21:46h
person
globevista.in
domain
globevista.in

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग शादी के नाम पर भोले भाले लोगों को फंसा कर पहले शादी करते थे और फिर उनके घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे,

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग शादी के नाम पर भोले भाले लोगों को फंसा कर पहले शादी करते थे और फिर उनके घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे, पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के कब्जे से पिछले दिनों एक घर से चोरी किए गए लाखों रुपए के जेवरात व नगदी को बरामद किया.

खेड़ी दूदाधारी गांव में एक महा पूर्व लुटेरी दुल्हन निक्की ने बादल नाम के लडके से शादी की थी और उसके बाद शादी की रात के दिन ही वहां से लाखों का जेवरात लेकर फरार हो गई थी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित 7 को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. 

दरअसल मामला तितावी थाने के खेड़ी दूदाधारी गांव का है जहां एक महा पूर्व बादल पुत्र कविंदर की शादी उत्तराखंड के उधम सिंह निवासी कुलदीप सिंह की पुत्री निक्की के साथ हुई थी, बादल के परिवार में खुशी की शहनाइयां बजी और परिवार खुश था लेकिन यह शहनाइयां चंद घंटे बाद परिवार के लिए मुसीबत का सबब बन गई।आपको बता दे दुल्हन के भेष में उस दिन दूल्हे बदल के घर उसकी दुल्हन नहीं बल्कि लुटेरी दुल्हन पहुंची थी

इसने शादी के कुछ घंटे बाद ही घर में रखे लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर मौके से अपने गैंग के साथ फरार हो गई. पीड़ित परिवार ने तत्काल स्थानीय थाने में पहुंचकर लुटेरी दुल्हन व उसके अन्य सदस्यों के खिलाफ लिखित तहरीर देकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई इसके बाद पुलिस ने एक महीने की कड़ी विवेचना और सर्विलांस की मदद से लुटेरी दुल्हन सहित फर्जी शादी करने वाले पूरे गैंग को दबोच लिया.

पुलिस ने उत्तराखंड के निवासी इस गैंग में लुटेरी दुल्हन निक्की और उसके रिश्तेदार आशा, ओमवती, कृष्णा व नन्हे और इरशाद सहित शादी की जिम्मेदारी लेने वाली मुजफ्फरनगर की निवासी कविता उर्फ सविता को गिरफ्तार कर सलाको के पीछे भेज दिया.पुलिस ने लुटेरी दुल्हन व इस गैंग के कब्जे से 2 मोबाइल फोन व 7 फर्जी आधार कार्ड और शादी के दिन घर से चोरी किए गए लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात व नगदी बरामद की.

फर्जी शादी करने वाला यह लुटेरा गैंग पहले तो लोगों को विश्वास में लेता है और उसके बाद जब शादी हो जाती है उसी रात को यह गैंग उसे घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से रफू चक्कर हो जाते थे. फिलहाल पुलिस लुटेरी दुल्हन सहित इस गैंग का आपराधिक इतिहास को खगालने में जुटी हुई है

शाम को घर लौटने पर शिवानी का शव छत के कुंडे से साड़ी के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंचे भाई आशीष कुमार ने ससुरालियों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति, ससुर छोटेलाल और जेठ मुकेश को हिरासत में लिया है। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र कनौजिया ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 13

उत्तर प्रदेश : खेड़ी दूदाधारी , लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़,ड़ी मात्रा में लूटी गई सोने और चांदी की ज्वैलरी और नगदी बरामद,सात लोग गिरफ्तारAMP

May 7, 2024 globevista

Uttarpradesh : 1.6 करोड़ की शराब, ड्रग्स व नकदी आदि जब्त,  8895 कारतूस, 3019 किलोग्राम विस्फोटक व 490 बम बरामदAMP

May 7, 2024 globevista

Kanpur , महाराजपुर : चेकिंग के नाम पर बदमाशों ने मप्र से आ रहे व्यक्तियों को अगवाकर लूटाAMP

May 6, 2024 globevista

Varanasi :नाराज छात्र धरने पर बैठे, पांच को जारी हुई समय सारिणी, आठ को तय कर दी परीक्षा की तिथिAMP

May 6, 2024 globevista
Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
globevista.in
Privacy & Terms of Use:
globevista.in
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.05.2024 - 21:46:55
Privacy-Data & cookie usage: