बस्ती; उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बीते शुक्रवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे का शिकार हुए सभी लोग शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बस्ती के पैकोलिया थाना इलाके के परशुरामपुर मार्ग पर बीते शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां पर टेंट का सामान लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में एक तेज रफ्तार कार पीछे से जा घुसी. इस सड़क हादसे में कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में इन लोगों की गई जान
मृतको में रोहित (27) पुत्र साहबदीन निवासी शेरपुर थाना इनायत नगर जिला अयोध्या, पवन (24) पुत्र जोखू प्रसाद निवासी खमरिया बुजुर्ग थाना छपिया जिला गोंडा, मोनू (22) पुत्र राम जी और सोमनाथ (24) पुत्र राम जी निवासी बाबा बागेश्वर नगर बभनान थाना गौर जिला बस्ती शामिल हैं.
मौके पर पहुंचे आलाधिकारी
सूचना मिलते ही मौके पर एसपी अभिनन्दन, सीओ संजय सिंह सही अन्य अधिकारी पहुंचे. वहीं, पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कार में सवार सभी लोग एक वैवाहिक समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस आ रहे थे.