Fri. Jan 3rd, 2025

बहराइच: पारिवारिक विवाद के बाद चालक ने फंदा लगाकर दी जान

बहराइच। शहर के सलारगंज मोहल्ले में स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी के एक कमरे मे छत के कुंडे से शनिवार रात प्राइवेट वाहन के चालक का शव फंदे से लटकता मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। वह बिजली महकमे मे प्राईवेट तौर पर वाहन चालक का कार्य कर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मार्च्युरी में रखवाया है। 

नानपारा कोतवाली के कस्बा निवासी 44 वर्षीय शानू खां पुत्र समद इस समय दरगाह के सालारगंज मोहल्ले के कांशीराम आवासीय कालोनी ब्लाक नम्बर 55, मकान नम्बर 655  मे रहता था। शनिवार रात 44 वर्षीय शानू खां पुत्र समद खां का शव छत के कुंडे से लटकता देख परिजनों फंदा काट उतारा। एंबुलेंस मंगाकर आनन फानन में मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मार्च्युरी में रखवाया है। परिजनों ने बताया कि युवक नशीली गोलियां का लती था। जिसको लेकर पति पत्नी मे कहासुनी हुई थी। इसी को लेकर उसने छत के कुंडे में फंदा लगाकर जान दे दी है। थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि परिवारिक विवाद में प्राइवेट चालक ने आत्महत्या की है l

Related Post

Leave a Reply