बगैर 90 दिन कक्षाएं चलाए परीक्षा तिथि घोषित करने और एक ही विषय की परीक्षाओं को अलग-अलग महीनों में कराने के विरोध में सोमवार को बीएचयू के विभिन्न विभागों के छात्र सड़क पर उतर गए। नाराज छात्रों ने विज्ञान, भूगोल, कला संकाय और बिड़ला छात्रावास के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी कर परीक्षा स्थगित कर जुलाई में कराने की मांग की।
कला संकाय के बीए प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों ने कहा कि उनकी कक्षाएं यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक 90 दिन नहीं चली और परीक्षा आयोजित की जा रही है। छात्रों ने परीक्षा 11 जुलाई को कराने की मांग की।
उधर, एबीवीपी ने छात्रों के विरोध समर्थन करते हुए कहा कि कला और सामाजिक संकाय के कुछ कॉमन विषयों भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान की कक्षाएं एक साथ चलती हैं, लेकिन एक ही विषय की परीक्षा दो संकाय दो अलग-अलग महीनों में करा रहे हैं।
एबीवीपी बीएचयू इकाई अध्यक्ष प्रशांत राय ने कहा कि कला संकाय के स्नातक भूगोल ऑनर्स अंतिम वर्ष के छात्रों के एक पेपर की परीक्षा देने के बाद विज्ञान संकाय ने नोटिस जारी कर 70 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य कर परीक्षा से वंचित कर दिया।
बोले अधिकारी
अलग-अलग संकायों में छात्रों ने विरोध जताया है। विश्वविद्यालय ने उन्हें आगे की कक्षाएं करने को कहा है। इससे उनकी उपस्थिति बढ़ जाएगी। छात्रों के हित में जो भी समुचित हो, वह कदम उठाया जाएगा। – प्रो. एसपी सिंह, चीफ प्रॉक्टर