Sun. Dec 22nd, 2024

Lakheempur kheri : मतदाता जागरूकता रैली निकालकर वोटरों को मतदान के लिए किया जागरूक

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवक मंगल दल के सदस्यों द्वारा वॉलीबॉल खेला गया एवं मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जन सामान्य को आगामी 13 मई 2024 को जनपद में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया।

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकासखंड कुम्भी गोला की ग्राम पंचायत बेलवा में युवक मंगल दल के सदस्यों द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा मतदाता जागरूकता अभियान हेतु रैली निकालकर जन सामान्य को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान मंगल दल अध्यक्ष संदीप वर्मा के द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।

उन्होंने मतदाताओं के घर-घर जाकर निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिना किसी प्रलोभन में आये और बिना किसी के डर के इस बार के लोकसभा चुनाव में निर्भीक होकर रिकार्ड मतदान से अपने जनपद का मान बढ़ाना है। इस मौके पर युवक मंगल दल के सदस्य अखिलेश वर्मा पुष्कर कुमार रिजवान आशीष आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे |

Related Post

Leave a Reply