ग्वालियर :- मध्य प्रदेश में रेप की वारदात लगातार बढ़ते जा रही है। ताजा मामला ग्वालियर शहर से सामने आया है। जहां पड़ोसी ने 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म किया है।
दरअसल, इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला शहर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अदित्यपुरम क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि नाबालिग कचरा फेंकने घर से बाहर गई थी। इस दौरान उसे पड़ोसी सोनू वाल्मीकि मिल गया। वह नाबालिग को अपने घर ले गया और डरा धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता रोती-बिलखती घर पहुंची और माता-पिता को आप-बीती बताई। इसके बाद वह परिजनों के साथ थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
महिला हुई दुष्कर्म का शिकार : आरोपी ने उधार लिए रुपए वापस करने के बहाने बुलाया…फिर वारदात को दिया अंजाम
ग्वालियर :- मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पाॅस्को एक्ट के तहत केस कर उसे धर दबोचा। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
फिलहाल, बुधवार को शहर के बिजौली थाना क्षेत्र से रेप का मामला सामने आया था। उधारी के पैसे लौटाने के बहाने आरोपी ने महिला को धर्मशाला बुलाया और जान से मारने की धमकी देकर उसका रेप किया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा था।