रिपोर्ट धर्मेन्द्र पाण्डेय : महोली सीतापुर की ग्राम पकरिया पाण्डेय मैं प्राचीन ब्रह्मदेव स्थान पर राहगिरों को जेष्ठ माह के अंन्तिम मंगलवार के पावन अवसर पर राहगीरों को पैप्सी कोल्ड्रिंग पिलायी गयी
तेज गर्मी के बीच राहगीरों को शीतल पैप्सी कोल्डिंग मिलने पर राहगीरोंने प्रसन्नता व्यक्त की बड़ी संख्या में राहगीरों ने पैप्सी कोल्ड्रिंग का आनंद लिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पकरिया पाण्डेय गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरू पाण्डेय पंचायत सदस्य सचिन मिश्रा सूरज मिश्रा आदि शामिल रहे