रिपोर्ट धर्मेन्द्र पाण्डेय : सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नई नई गाइड लाइन जारी कर रहे लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही ताजा मामला जनपद सीतापुर के कस्बा तंबौर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है
जहां गोविंदापुर निवासी गंगासागर मिश्र अपनी गर्भवती पत्नी का टीकाकरण कराने आया था। टीकाकरण कक्ष गया तो डयूटी पर तैनात स्टाप नर्स मौजूद नहीं थी। जिसके चलते अपनी पत्नी को लेकर कक्ष में पड़ी कुर्सी पर बैठ गया।
कई घंटो बाद स्टाप नर्स साक्षी कमरे में पहुंची तो कक्ष में पहले से मौजूद पति पत्नी को देखते आग बबूला हो गई और दोनों को बेइज्जती के साथ बाहर निकाल दिया। गर्भवती महिला द्वारा पूछे जाने पर की एक घण्टे से आप कहाँ थी।जिस पर वह भड़क गयी।और अपने पति को फोनकर बुला लिया।स्टाप नर्स के पति ने कहा कि अस्पताल से भाग जाओ मैं मध्य प्रदेश डीजीपी का भतीजा हूँ। व करनी सेना का अध्यक्ष हूँ। इसी बीच टीकाकरण कराने आये तमाम लाभार्थी व पत्रकारों की भीड़ लग गयी। पीड़ित ने सीएचसी अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर स्टाप नर्स के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।