औरैया। अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड खंड के सर्विस रोड पर दिन दहाड़े नव दम्पति के साथ पल्सर सवार तीन बदमाशों ने तमंचा लगाकर की लूट कर बाइक की चाबी नाले में फेंकर भागे।
Read it Also :- रेल यात्रियों के लिए साबित होगी अनुपम सौगात, यात्रा होगी आनंदमयी
चौकी इटली में क्षेत्र रविवार की दोपहर में नव दम्पति मैनपुरी मायके से अछल्दा ससुराल आ रहे थे तभी बुंदेलखंड सर्विस रोड पर पीछे से पल्सर सवार तीन बदमाशों ने नव दम्पति के साथ तमंचा लगाकर लाखों रुपये की लूट कर भाग निकले पीड़ित ने 112 डायल करके सूचना दी। वहीं पूरे जिले की पुलिस अलर्ट हो गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने जांच शुरू की।