Sun. Dec 22nd, 2024

हाथरस में भीषण हादसा तीन महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत

हाथरस में भीषण हादसा तीन महिलाओं समेत 7 लोगों की मौत

हाथरस। थाना जंक्शन क्षेत्र में मथुरा-बरेली हाईवे पर मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा जैतपुर के पास हुआ, जहां मैजिक वाहन और डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।


जैतपुर पर तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही मैजिक गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक में सवार 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, घायल हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।


जिलाधिकारी (DM) राहुल पांडे ने घटना का पूरा विवरण देते हुए बताया कि हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।


पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह दुर्घटना तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुई प्रतीत होती है।

Related Post

Leave a Reply