मुंबई। श्वेता तिवारी को कम उम्र के मर्दों में ज्यादा दिलचस्पी है। तभी तो उन्होंने एक सीरीज में खुद से 5 साल छोटे एक्टर संग जमकर इंटिमेट सीन दिए। इसको देखकर उनके फैंस तो बड़े खुश हुए लेकिन उनकी बेटी नाराज हो गई।
जब यह सब उनके 23 साल की जवान बेटी पलक तिवारी ने देखा तो वे आग बबूला हो गयीं। दरअसल, पलक तिवारी नहीं चाहती की उनकी मां श्वेता ऐसे सीन करें। मगर क्या किया जाये ये तो श्वेता की मर्जी है। एक बात तो साफ है श्वेता इस उम्र में भी नई-नई अभिनेत्री को पीछे छोड़ती जा रही है।
श्वेता को ऐसे सीन करने में कोई हर्ज नहीं है और वे बेझिझक ऐसे सीन करती हैं। हाल ही में अपने से 10 साल छोटे एक्टर फहमान खान के साथ श्वेता तिवारी के अफेयर की चर्चाएं भी बॉलीवुड के गलियारों में चटकारे लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।