प्रतिनिधि मंडल ने की वार्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की अनुमति घेराव स्थगित,दोषी को जेल भेजे प्रशासन:-सन्दीप क्षत्रिय
महोली सीतापुर
भ्र्ष्टाचार के आरोप व कथित आरोपी द्वारा महिला से गयी पचास हजार की ठगी पुलिस के नाम पर किये गए भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध कल हो रहे थाना घेराव को स्थगित कर दिया गया है इस संदर्भ में भाकियू राष्ट्र शक्ति के युवा रा अध्यक्ष सन्दीप क्षत्रिय सोनू व प्रतिनिधि मंडल से पुलिस प्रशासन के मध्य सार्थक वार्ता हुई
और जांचकर
कथित पत्रकार तथा दलाल पदुम सिंह पीड़ित शीलू कनौजिया की तहरीर पर आई पी सी धारा 384 के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है पुलिस द्वारा यह भी कहा गया कि प्राप्त तथ्यों के आधार व गुण दोष के आधार पर अन्य भी धाराएं बढ़ाई जाएगी ।सार्थक वार्ता के चलते तथा भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ उमाशंकर यादव के से वार्ता कर उन्हीं के निर्देश पर कल होने वाला महोली थाना घेराव स्थगित कर दिया गया है।जानकारी देते हुए युवा अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ितों को हर हाल में इसी तरीके से न्याय दिलाने का कार्य किया जाएगा इन्होंने यह भी कहा कि यदि पीड़िता को न्याय न मिला तो हम आगे भी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।