Sun. Dec 22nd, 2024

Kanpur , महाराजपुर : चेकिंग के नाम पर बदमाशों ने मप्र से आ रहे व्यक्तियों को अगवाकर लूटा

मध्यप्रदेश के दमोह जिले से मकनपुर स्थित जिंदाशाह की मजार जा रहे तीन जायरीनों को वर्दीधारी बदमाशों ने अरौल थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास से शनिवार रात चेकिंग के नाम पर रोककर लूटपाट की। विरोध करने पर कार में बैठाकर अगवा कर ले गए। नकदी, अंगूठी, ब्रेसलेट, घड़ी आदि लूटने के बाद एक जायरीन से फोन पे के माध्यम से एक लाख रुपये भी ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद एक पनकी तो दो को महाराजपुर में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के फुटेराबाद निवासी वसीम खान उर्फ राजा ने पुलिस तहरीर देकर बताया कि वह अपने साथी सौरभ ताम्रकार व आशिफ खान के साथ कार से मकनपुर जिंदाशाह मदार की दरगाह पर माथा टेकने और एक शायर से मुलाकात करने आ रहे थे। बिल्हौर-मकनपुर मार्ग पर देवकली के पास पुलिस की वर्दी पहने चार बदमाशों ने चेकिंग के नाम पर रोक लिया। पहले पुलिसिया रौब दिखाया, फिर गालीगलौज करते हुए कार से खींच लिया। इसी बीच एक बदमाश ने हत्या के मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देते हुए दो लाख रुपये तत्काल देने के लिए कहा।

डीसीपी वेस्ट विजय ढुल का कहना है कि बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताकर जायरीनों को रोका और बकरी चोर होने की बात कह कार्रवाई की धमकी दी। इसके बाद कार से अगवाकर लूटपाट की है। बदमाशों ने धमकी देकर एक युवक के भाई से रुपये भी मंगाकर अपने फोन पे पर ट्रांसफर कराए हैं। यह अहम कड़ी है। इसकी मदद से बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसके बाद सोने की अंगूठी, ब्रैसलेट व घड़ी आदि लूट ली। विरोध करने पर मारपीट करने के साथ कार समेत अगवाकर कानपुर की ओर चल दिए। इसके बाद काउंटर करने की धमकी दे घर वालों से बात कराने को कहा। दहशत में आए भाई ने एक लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर किए। इसके बाद बदमाशों ने अपने मोबाइल पर फोन पे करा लिया। डीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अरौल में पीड़ितों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। सर्विलांस समेत पांच टीमों को लगाया गया है।

पुलिस के अनुसार मकनपुर निवासी एक शायर को दमोह से तीनों जायरीनों के आने की सूचना थी, जिसकी मोबाइल डिटेल भी पीड़ितों ने पुलिस को दी है। पुलिस का मानना है कि कहीं न कहीं पूरा मामला मकनपुर से ही जुड़ा हुआ है। 

Related Post

Leave a Reply