उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पांच मई तक 341.88 करोड़ रुपये की शराब, ड्रग्स, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किए गए।
इसमें 33.83 करोड़ कैश, 48.90 करोड़ की शराब, 225.48 करोड़ की ड्रग्स, 21.93 करोड़ रुपये की बहुमूल्य धातुएं आदि जब्त की गईं।
अकेले पांच मई को 1.6 करोड़ की शराब, ड्रग्स व नकदी आदि जब्त की गई। साथ ही 8895 कारतूस, 3019 किलोग्राम विस्फोटक व 490 बम बरामद कर सीज किए गए हैं।
प्रमुख जब्ती में सुल्तानपुर में 20 लाख रुपये, मऊ में 16.25 लाख, हरदोई में 15 लाख और सोनभद्र में 12.62 लाख रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई।